बीकानेर: दहेज के लिए गला दबाकर विवाहिता को मारने का आरोप, मामला दर्ज

बीकानेर: दहेज के लिए गला दबाकर विवाहिता को मारने का आरोप, मामला दर्ज

बीकानेर: दहेज के लिए गला दबाकर विवाहिता को मारने का आरोप, मामला दर्ज

खुलासा न्यूज़। बीकानेर में बीते एक पखवाड़े करीब दस हत्याएं हो चुकी है। आमजन सकते में है कि आखिर शांत समझे जाने वाले शहर को क्या हो गया है जो कि हर रोज हत्या की खबरें सामने आ रही है। ऐसा ही मामला हदां थाना क्षेत्र से सामने आया है। इस सम्बंध में लक्ष्मणगढ़ सीकर के रहने वाले सज्जनसिंह पुत्र मांगुसिंह ने अपनी भतीजी के ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 6 जून को भेलु हदां की हे। प्रार्थी ने राजेन्द्र ङ्क्षसह पुत्र अमरङ्क्षसह,मुुलसिंह पुत्र अमरसिंह,अजय सिंह पुत्र पुर्णसिंह,लक्ष्मीकंवर पत्नी पूर्णसिंह,कोमल कंवर पत्नी जितेन्द्र सिंह व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी भतीजी का विवाह कुछ समय पूर्व आरोपियों के परिवार में किया गया था। कुछ समय तक तो ठीक चलता रहा लेकिन बाद में आरोपियों ने दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। प्रार्थी ने ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसकी भतीजी को दहेज की डिमांड पुरी नहीं होने पर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |