[t4b-ticker]

रास्ते में रोककर मारपीट करने का आरोपी, तीन लोग नामजद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के लुणकरणसर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को बीच रास्ते में रोककर मारपीट कर चोंटे पहुंचाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में ३ आरोपी नामजद हैं वहीं २-३ अन्य भी शामिल बताये जा रहे हैं। मामला प्रथमदृष्टया आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरनाणा निवासी रामदयाल पुत्र हेतराम जाति जाट ने थाना में लिखित परिवाद दिया की वह लुणकरणसर के वार्ड नं. ३ से गुजर रहा था तब वहां पर राजुराम पुत्र सुरेश बिश्नोई, राहुल डाढी, विकास नाथ व २-३ अन्य लोगों ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की व उसें चोंटे पहुंचाई। पुलिस द्वारा मामले में ३ आरोपियों को नामजद किया गया है व २-३ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच महाजन थानाधिकारी गणेश बिश्नोई को सौंपी गई है।

Join Whatsapp