भेड़-बकरियां चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कई वारदातें कबूली

भेड़-बकरियां चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कई वारदातें कबूली

खुलासा न्यूज, बीकानेर। भेड़-बकरियां चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई महाजन पुलिस द्वारा की गई। पूछताछ में आरोपी ने अन्य थाना क्षेत्रों में भी कई वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस के अनुसार छह जनवरी की रात को राजेन्द्र सिंह निवासी करनाणा ताल के घर से अज्ञात चोर पिकअप गाड़ी में बकरियां चोरी कर ले गये थे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने चोरों को पीछा किया तो चोर गाड़ी व बकरियां छोड़कर फरार हो गये। जिस पर राजेन्द्र सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने मौके से पिकअप गाड़ी व बकरियों को जब्त किया और चोरों को पकडऩे के लिए टीम का गठन किया। इस टीम ने हनुमानगढ़ जिले के भूरानपुरा निवासी इमरान खान उर्फ सोनू पुत्र अकबर को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में कई वारदातें कबूली है। आरोपी के अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |