Gold Silver

सौलर प्लांट से प्लेटे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कैंपर गाड़ी को भी किया बरामद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जामसर पुलिस ने सौलर प्लांट से सोलर प्लेट्स चोरी प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी की गई चार सोलर प्लेट्स व चोरी की वारदात में उपयोग ली गई कैंपर गाड़ी को भी बरामद किया है। जामसर पुलिस के अनुसार 20 जनवरी को दाऊदसर स्थित अजूर सोलर प्लांट के सिक्योरिटी इंचार्ज अकरम खान ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि 19 जनवरी की रात को ब्लॉक नंबर 25, 39 व 52 में ेसे अज्ञात चोर सोलर प्लेट चोरी कर ले गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस टीम ने आसुचना संकलन करते हुए प्रभावी कार्रवाई करते हुए मुल्जिम का पता लगाया। 22 जनवरी को मुल्जिम बिशनाराम पुत्र रुघाराम गोदारा जाट उम्र 26 साल, निवासी कालासर हाल पूगल रोड, ऊंन मंडी के पीछे, को गिरफ्तार किया। मुल्जिम से चोरी की गई चार सोलर प्लेटस व चोरी में प्रयुक्त वाहन कैंपर गाड़ी को भी बरामद किया गया।

Join Whatsapp 26