Gold Silver

बीकानेर: क्लिनिक में चोरी करने का आरोपी चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया

बीकानेर। तीन महीने पहले एक्सरे गली स्थित एक क्लिनिक में चोरी करने वाले आरोपी को गंगाशहर थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 6 अप्रैल को राजीव नगर स्थित चूना भट्टा के आगे खड़ी अमीन खान पुत्र सजी खान की बाइक चोरी की थी। गंगाशहर थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले भीनासर के अमरपुरा बास निवासी पंकज मारू पुत्र शिवरतन मारू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गंगाशहर थाने के हेड कांस्टेबल जयप्रकाश बेनीवाल ने बताया कि आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। दिन में डॉक्टर से परामर्श लिया, रात में चोरी गंगाशहर थाने के हत्थे चढ़ा बाइक चोर पंकज मारू आदतन चोर है। इससे पूर्व भी उसे सदर पुलिस एक्सरे गली स्थित मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. अनंत राठी की क्लीनिक में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

Join Whatsapp 26