
ताला तोडक़र सोना-चांदी सहित घरेलू सामान चोरी करने का आरोप, चार नामजद






बीकानेर। मकान का ताला तोडक़र सामान चोरी कर ले जाने का मामला श्रीडूंरगरढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में गांव मोमासर निवासी सुभाष पुत्र लालचंद सांसी ने इसी गांव के युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी का आरोप है कि रमेश व संतोष उर्फ राजु पुत्र मघाराम, विनोद पुत्र भंवरलाल, मघाराम पुत्र चादुराम ने 21 जुलाई की रात को उसके मकान का ताला तोडक़र सोने-चांदी के गहने व घरेलू सामान सहित छह हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए। जब उसने ओलमा दिया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


