
फैक्ट्री में मैथी व मूंगफली चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की डूंगरगढ़ पुलिस ने फैक्ट्री से धान चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार महेन्द्र सिंह निवासी सीकर हाल एमडी एग्रो फुड फैक्ट्री एनएच-11 बेनीसर ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी फैक्ट्री से रात के समय में मैथी व मूंगफली चोरी हो गई। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने टीम का गठन कर वारदात खुलासा कर दाउसर निवासी सिकंदर पुत्र गन्ने खां, सलीम पुत्र मासुम खां, लूनकरणसर निवासी बाबु पुत्र मुन्ने खां, अमजद पुत्र मुनी खां को गिरफ्तार किया। जिनको आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।


