
बोलेरो गाड़ी चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार






– सदर पुलिस की कार्रवाई
– वर्ष 2021 में दर्ज बोलेरो चोरी प्रकरण में आरोपी को किया गिरफ्तार
खुलासा न्यूज, बीकानेर। सदर पुलिस ने बोलेरो गाड़ी चोरी के दो साल पुराने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सदर थाने में तैनात एसआई जीतराम द्वारा की गई। पुलिस क अनुसार 2021 में दर्ज प्रकरण में चोरी किये वाहन बोलेरो गाड़ी नंबर पीबी 08 बीपी 6925 को दो साल तक छिपाकर रखने वाले आरोपी विनाद कुमार पुत्र मोहरलाल निवासी श्रीगंगानगर के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया है। जिससे फिलहाल पूछताछ जारी है।


