
बीकानेर: बैंक कर्मचारी का पीछा कर तंग करने और लाठी-ईंट से हमला करने का आरोप





बीकानेर: बैंक कर्मचारी का पीछा कर तंग करने और लाठी-ईंट से हमला करने का आरोप
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के कोलायत क्षेत्र एक बैंक कर्मचारी के साथ पीछा कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया झझु के कर्मचारी गौतम कुमार पुत्र महेश प्रसाद ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी ने बताया कि घटना 27 अगस्त की सुबह 7 बजे से 28 अगस्त की शाम 4 बजे के बीच की है। आरोपियों में कौशल सिंह, सगुनी प्रसाद, प्रमोद कुमार, चन्द्रमोहन सिंह, हरी और तीन अन्य शामिल हैं।
गौतम कुमार का आरोप है कि ये सभी लोग उसका लगातार पीछा करते हैं और तंग-परेशान करते हैं। उसने बताया कि उक्त आरोपियों ने एकराय होकर उस पर लाठी और ईंटों से हमला किया और जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


