मारपीट कर रूपए छीनने का आरोप,की लज्जा भंग

मारपीट कर रूपए छीनने का आरोप,की लज्जा भंग

खुलासा न्यूज,बीकानेर। मारपीट कर रुपए छीनने और बहन की स्त्री लज्जा भंग करने का मामला नोखा थाने में दर्ज हुआ है। बीरमसर निवासी ने बताया कि 6 नवंबर को उसकी ढाणी में से एक अमर बकरा उसके पड़ोस में स्थित डोली चारागाह भूमि में चला गया। वह उस बकरे को लाने गया तो गांव की पारू और भीयाराम लुहार ने उस पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। ढाणी में पहुंचने पर बहन,बहनोई उसे गाड़ी में डाल नोखा अस्पताल ला रहे थे। ढाणी बीरमसर से निकलते ही कट्टाणी रास्ते में भीयाराम, गणेशाराम, सुखाराम, गिरधारीराम, पारू, लिछमा लुहार ने उनकी गाड़ी को रुकवाया। उन्होंने उसे गाड़ी से नीचे पटक दिया और बहन का बदनीयति पूर्वक हाथ पकड़कर, ओढऩा खींचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |