
मारपीट कर सोने की चैन छीन ले जाने का आरोप, महिला ने लगाया लज्जा भंग करनेे का आरोप






खुलासा न्यूज, बीकानेर। मारपीट कर सोने की चैन छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में चांडासर निवासी मंजुरा ने गजनेर पुलिस थाने में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 29 जून की शाम को करीब साढ़े छह बजे के आसपास की बताई है। परिवादिया ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सुरेन्द्र कुमार पुत्र भंवरलाल,विनोद कुमार पुत्र भंवरलाल, रविन्द्र पुत्र मांगीलाल, गोपी पुत्र मांगीलाल, रामेश्वर पुत्र भोमाराम, घनश्याम पुत्र भोमाराम जाति नाई ने उसके पति भंवर खां को रोका और गाली गलौच की। इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ पति के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की और सोने की चैन छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला ने लगाया लज्जा भंग करने का आरोप
बज्जू पुलिस थाने में महिला ने लज्जा भंग का मामला दर्ज करवाया है। घटना 27 जून को मोडायत की है। इस सम्बंध में परिवादिया ने चक 1 एमडीएम गोडू के रहने वाले श्रीराम पुत्र संतोष गोदारा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादिया ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। जब उसने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसके साथ अभद्रता करते हुए लज्जा भंग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


