
खेत का पेड़ काटने के विवाद में पड़ोसी को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार






बीकानेर। ग्राम पंचायत माणकासर की रोही में पेड़ काटने के विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा चलाई गई गोलियों का मुख्य आरोपी को बज्जू पुलिस ने उनके निवास स्थान माणकासर रोही स्थित ढाणी से गिरफ्तार कर लिया। बज्जू थाना प्रभारी नरेश कुमार निर्वाण ने बताया कि 21 मई को माणकासर की रोही में दो पड़ोसियों में खेत की सींव पर लगे शीशम के पेड़ को काटने को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान आरोपी श्रवण पुत्र रामचन्द्र ने अपने पड़ोसी श्रीराम पुत्र रतिराम पर तीन गोलियां चलाई जिससे श्रीराम घायल हो गया। श्रीराम बज्जू पुलिस थाना में पर्चा बयान देकर मामला दर्ज करवाया था जिसके तहत पुलिस ने शनिवार देर सायं को इस घटना के मुख्य आरोपी श्रवण पुत्र रामचंद्र को गिरफ्तार कर घटना में काम में लिया गया एक देशी कट्टा व ट्रैक्टर भी बरामद किया गया। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां उसे जेल भेज दिया।


