
नाबालिग से बलात्कार करने व फ ोटो खिंचकर ब्लैकमेल करने का आरोपी गिरफ्तार






बीकानेर. नापासर थाना टीम ने नाबालिग को ब्लैकमेल कर बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी जगदीश पाण्डर ने बताया कि 8 जुलाई को एक परिवादी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया था कि उसकी नाबालिग पुत्री को आरोपी ने दोस्ती करने के नाम पर पड़ोस के खाली मकान में बुलाया कोल्ड ड्रींक में नशीला पदार्थ मिलाकर बलात्कार किया और उसकी अपने मोबाईल से नंगी तस्वीरें खींच ली और उसे ब्लैक मेल कर लगातार शारीरिक शोषण किया डरा धमका कर फ ोटो वायरल करने व जान से मारने की धमकी देकर मेरे घर से समय.समय पर रुपये भी मंगवाये। जुर्म धारा 376 (2) (1), 376 (2) (एन), 376 (3), 384, 386, 506, 323 आईपीसी एवं 3/4 (2) 5एल/6 पोक्सो एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। दौराने अनुसंधान मंगलवार को आरोपी बजरंग जाट उम्र 21 वर्ष निवासी हेमेरा जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया है।


