Gold Silver

जान से मारने की धमकी देकर महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो माह से था फरार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जान से मारने की धमकी देकर महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना के बाद से दो माह से फरार था। पुलिस के अनुसार 11 जून 2023 को परिवादिया ने रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। जिसमें बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व धुड़ाराम पुत्र हरचंद नायक निवासी उदट खारिया तहसील कोलायत उसके घर आया तथा परिवादिया को जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती उसके साथ खोटा काम किया। परिवादिया को धमकी दी कि किसी को बताया जो जान से मार दूंगा ओर परिवार के लोगों को भी जान से मार दूंगा या जबरदस्ती उठाकर ले जाऊंगा और बदनाम कर दूंगा। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने तकनीकी सहयोग से आरोपी धुड़ाराम उम्र 27, को गिरफ्तार किया।

Join Whatsapp 26