Gold Silver

महिला से रेप का आरोपी गिरफ्तार, बंधक बनाकर दिया वारदात को अंजाम

खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले की फेफाना थाना पुलिस ने महिला को बंधक बनाकर रेप करने के मामले में बुधवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दसरथ (31) पुत्र हंसराज कुलडिय़ा निवासी वार्ड 11, अगुणा बास जसाना पीएस फेफाना के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार दो नवम्बर को पीडि़ता के पति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी एक नवम्बर की रात को बिना बताए घर से कहीं चली गई। रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज की गई। गुमशुदगी में जांच अधिकारी एएसआई इन्द्राज सिंह ने पीडि़ता को तलाश कर आठ नवम्बर को डिटेन किया। पीडि़ता के बयान दर्ज किए। अपनी इच्छानुसार पीडि़ता अपने परिजनों के साथ चली गई। 11 नवम्बर को पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि आरोपी दसरथ ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसका अपहरण करवाकर दो नवम्बर से सात नवम्बर तक बंधक बना कर रखा। इस दौरान आरोपी ने कई बार रेप किया। विरोध करने पर मारपीट की। पुलिस के अनुसार अपहरण, रेप, मारपीट, छीनाझपटी के आरोप संबंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मंगलवार रात को आरोपी दसरथ को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Join Whatsapp 26