
स्लीपर बस में नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ले गया जैसलमेर






खुलासा न्यूज नेटवर्क। सरदारशहर-जैसलमेर स्लीपर बस में नाबालिग से रेप के आरोपी युवक को रतननगर पुलिस ने शुक्रवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ रतननगर थाना में गुरुवार को पोक्सो की संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। डीएसपी सुनील झाझडिय़ा के अनुसार रतननगर थाने में 14 वर्षीय नाबालिग ने ढाढरिया बणिरोतान निवासी अनिल मेघवाल ने करीब डेढ़ साल पहले गांव की धर्मशाला में जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद नाबालिग का अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा। मामला दर्ज होने होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार शाम आरोपी युवक अनिल मेघवाल को गांव ढाढ़रिया बणिरोतान से गिरफ्तार किया है। जिसको शनिवार दोपहर कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी ने 28 अप्रैल 2024 को नाबालिग को फोटो वायरल करने की धमकी दी। जिससे डरकर नाबालिग आरोपी के साथ सरदारशहर चली गई। यहां से आरोपी उसे स्लीपर बस में जैसलमेर ले गया। बीकानेर और जैसलमेर के बीच आरोपी ने स्लीपर बस में उसके साथ दो बार रेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


