Gold Silver

नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार, ट्रेन में दिया था वारदात को अंजाम

खुलास न्यूज। ननिहाल गई 16 वर्षीय नाबालिग का ट्रेन में रेप करने के आरोपी युवक को चूरू पुलिस ने कलेक्ट्रेट सर्किल के पास से गिरफ्तार किया है। चूरू जिले के महिला थाना में करीब एक सप्ताह पहले नाबालिग के पिता की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के खिलाफ रेप और पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया था। महिला थाना सीआई इंद्रलाल महर्षि ने बताया कि नाबालिग के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। गुरुवार रात सूचना मिली कि रेप का आरोपी युवक वार्ड 9 निवासी समीर कलेक्ट्रेट सर्किल के पास घूम रहा है। जिस पर तुरंत टीम का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी समीर को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को आरोपी युवक का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया है। इसके बाद आरोपी समीर को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी नाबालिग को फतेहपुर लेकर गया, जहां से ट्रेन में सीकर ले गया। इस दौरान रास्ते में ट्रेन में उसके साथ रेप किया। इसके बाद आरोपी ने देर रात नाबालिग के घर पर भी उसके साथ रेप किया था।

Join Whatsapp 26