Gold Silver

पारीक की रैकी करने और फोन नम्बर उपलब्ध करवाने का आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज बीकानेर। भाजपा नेता दीपक पारीक को फोन कर रंगदारी के मामले में पुलिस ने आज एक और आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। बता दे कि कल ही पुलिस ने लोहावट जोधपुर निवासी कैलाश विश्रोई को गिरफ्तार किया था। जिससे पूछताछ में लोकल स्तर पर रैकी करने और फोन नम्बर सहित अन्य जानकारियां जुटाने वाले के सम्बंध में गहनता से पूछताछ की गयी। जिसके बाद आज नयाशहर पुलिस ने थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए रविवार को देर रात्रि आरोपी को दबोच लिया हैं। पूछताछ के दौरान कैलाश विश्नोई ने बताया कि स्थानीय स्तर पर मदद करने वाला बजरंग सिंगड है। जिसने दीपक पारीक की रैकी करने व मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराने मे सहयोग किया था । जिस पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई और रविवार देर रात्रि टीम ने भाटों के बास बीकानेर में दबिश देकर आरोपी बजरंग को राउण्ड अप किया । जिसे आज न्यायालय में पेश कर तीन दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया है, जंहा आरोपी से कड़ी पूछताछ की जाएगी ।
बता दे कि करीब 15 माह पूर्व भाजपा नेता दीपक पारीक को फोन कर खुद को लॉरेंस गु्रप का संपत नेहरा बताते हुए रंगदारी की मांग की गयी थी। फोन करने वाले शख्स ने रंगदारी के पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी। जिस पर नयाशहर थाने के तत्कालीन थानाधिकारी ने भी जांच पड़ताल की थी। जिसके बाद संपत नेहरा से इस सम्बंध में पूछताछ की गयी तो नेहरा ने बताया कि फोन उसने नहीं किया। जांच के दौरान सामने आया कि नेहरा के नाम से कैलाश विश्रोई फोन करके लोगों को धमकियां देता हैं। जिस पर पुलिस टीम ने एसपी के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए कल कैलाश विश्रोई को गिरफ्तार किया था। जिससे पूछताछ में कैलाश सिंगड़ के नाम का खुलासा हुआ हैं। हालांकि आने वाले दिनों में कई और वारदातों से पर्दा उठ सकता हैं।

Join Whatsapp 26