Gold Silver

हाकम की हत्या के दो ओर आरोपी आएं पुलिस की गिरफ्त में

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के जामसर थाना इलाके में सोलर प्लांट के निर्माण कार्य को लेकर नूरसर में हुए हाकम अली हत्याकांड के दो ओर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गये है। जामसर थानाधिकारी गौरव खिडिया ने बताया कि इस मामले में नूर मोहम्मद पुत्र बसु खां और असकर पुत्र बसु खां को पुलिस ने नूरसर स्थित उसके घर से दबोचा। मुखबिर ने सूचना दी कि ये दोनों आरोपी अपने मकान पर है। पुलिस की टीम ने दबिश दी तो दोनों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की तत्परता से दोनों पकड़ में आ गये। पुलिस टीम में थानाधिकारी के साथ हैड कानि बंशीलाल,कानि मुनीराम,जोधाराम शामिल रहे। गौरतलब रहे कि 29 दिसम्बर को नूरसर निवासी मोहम्मद युसूफ और भरूखीरा के हाकम अली व मुराद खां के बीच विवाद हो गया था। जिसमें दोनों पक्षों को चोटें लगी थी। इस झगड़े में गंभीर घायल हाकम अली ने 30 दिसम्बर को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में पूर्व में मोहम्मद युसुफ व फिरोज खां को गिरफ्तार कर चुकी है।

Join Whatsapp 26