
जातिसूचक गाली गलौच कर खेत पर कब्जा करने का आरोप,मामला दर्ज






जातिसूचक गाली गलौच कर खेत पर कब्जा करने का आरोप,मामला दर्ज
महेश देरासरी
बीकानेर। । स्थानीय थाने में महाजन थाने में जाति सूचक गाली गलौच कर खेत पर वापिस कब्जा करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रिडमलसर पुरोहितान निवासी त्रिलोकचंद पुत्र किशनाराम ने मामला दर्ज करते हुए बताया की रोही में 2021 से खऱीदशुदा 50 बीघा कृषि भूमि है ।जिसमें 12 बीघा भूमि पर काफी समय से जैतपुर निवासी दुर्गाराम पुत्र रामूराम व अनिल कुमार पुत्र दुर्गाराम ने कब्जा कर रखा था । खेत का दो बार सीमाज्ञान भी करवाया लेकिन उक्त लोगो ने कब्जा नही छोड़ा।उक्त लोगो ने प्मेरे साथ खेत मे जाति सूचक गाली गलौच भी की।प्रार्थी ने न्यायलय तहसीलदार राजस्व लुनकरणसर से बेदखली का आदेश करवाकर दिनांक 17/10/2024 को सीमाज्ञान करवाया तब प्रशासन ने सीमाज्ञान कर प्रार्थी की पट्टी लगवा दी । शुक्रवार को रात्रि के समय उक्त दोनों व्यक्ति गारव निवासी मुकेश पुत्र तोलाराम को साथ ट्रेक्टर पर सवार होकर आये ओर सुने खेत मे घुसकर पार्थी की 12 बीघा भूमि पर लगे तार, पट्टी व खेत से मोठ की फसल उठाकर ले गये । प्रार्थी को उक्त घटनाक्रम की जानकारी प्रार्थी के कास्तकार किशना सर निवासी धनराज ब्राह्मण ने दी तब प्रार्थी ने महाजन पहुंचकर उक्त लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है । पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया ।


