
कांस्टेबल के साथ मारपीट कर कुछ खिला पिलाकर हत्या करने का आरोप, महिला कांस्टेबल सहित पांच लोग नामजद







कांस्टेबल के साथ मारपीट कर कुछ खिला पिलाकर हत्या करने का आरोप, महिला कांस्टेबल सहित पांच लोग नामजद
बीकानेर। मारपीट कर कुछ खिला-पिलाकर कांस्टेबल की हत्या करने के आरोप में बीछवाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा चूरू जिले के दुधवाखारा निवासी जयप्रकाश मेहड़ा ने पांच नामजद लोगों के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना 26 नवंबर 2024 को करणी नगर पुलिस क्वार्टर की है। परिवादी का आरोप है कि चूरू जिले के नरसिंहपुरा निवासी सुनीता तेतरवाल पुत्री हरदत्त तेतरवाल, कमलेश पुत्री हरदत्त तेतरवाल (पुलिस लाइन बीकानेर कांस्टेबल), उर्मिला पत्नी अशोक कुमार जाट निवासी डाबड़ी, जिला झुंझुनूं हाल पुलिस लाईन बीकानेर कांस्टेबल, अशोक कुमार बलोदा निवासी डाबड़ी जिला झुंझुनूं हाल उदासर, अखिलेश कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी डाबड़ी जिला झुंझुनूं ने एकराय होकर 25 नवंबर 2024 की रात को कांस्टेबल उम्मेद कुमार के साथ मारपीट की तथा कुछ खिला-पिलाकर हत्या कर दी। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच एसआई जसवीर कुमार कर रहे हैं।


