Gold Silver

दहेज के लिए 23 वर्षीय विवाहिता की हत्या का आरोप, पति गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़। अनूपगढ़ जिले के रावला मंडी के गांव 2 पीएसडी में शनिवार शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका प्रिया (23) के पिता दुलासिंह ने बेटी के पति रविंद्र सिंह और सास सुरेंद्र कौर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट कर हत्या का आरोप लगाते हुए रावला पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया।

पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए प्रिया के पिता की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की। डीएसपी प्रशांत कौशिक के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए सोमवार शाम पुलिस ने आरोपी पति रविंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, प्रिया का विवाह 3 दिसंबर 2023 को रावला के गांव 2 पीएसडी निवासी रविंद्र सिंह के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। मौत के बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर मामले की वास्तविकता स्पष्ट होगी। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।

Join Whatsapp 26