युवक की हत्या का आरोपी सूरत में गिरफ्तार

युवक की हत्या का आरोपी सूरत में गिरफ्तार

खुलासा न्यूज,बीकानेर।अगस्त 2019 में घड़सीसर रोड पर एक युवक की हत्या करने के मामले में फरार चल रहे सोम जोशी को पुलिस ने सूरत से गिरफ्तार कर लिया है। दो सालों में वो कई बार बीकानेर भी आया लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी। अब पुलिस खुद कपड़ा व्यापारी बनकर सूरत पहुंची और सोम को ढूंढकर उसे गिरफ्तार किया।
बीकानेर के घड़सीसर रोड पर स्थित आदर्श स्कूल के पास राकेश साध की हत्या 25 अगस्त 2019 को सरियों से पीट-पीटकर कर दी गई थी। उसका दोष सिर्फ इतना था कि शराब के लिए सोम व उसके साथियों को रुपए नहीं दिए थे। हत्या में पेमाराम, बजरंग बिश्नोई, मदन भारती, बजरंग भारती और तोलाराम सहित कई अन्य युवकों का भी हाथ बताया गया। जांच के दौरान सोम की भूमिका संदिग्ध मानी गई। उसकी गिरफ्तारी के लिए यहां कई बार दबिश दी गई लेकिन वो पकड़ा न जा सका। उसका परिवार इन दिनों बिन्नाणी चौक में रहता है।
जानकारी छिपाकर रहा सूरत में
सोम जोशी ने अपने बारे में सूरत व्यापारियों को आधी अधूरी जानकारी दी। उसने किसी को यह नहीं बताया कि हत्या के मामले में फरारी काट रहा है। अपना परिचय भी गलत दिया और बहुत साधारण बनकर कपड़ा व्यापारी के यहां नौकरी करता रहा। पुलिस स्वयं कपड़ा व्यापारी बनकर सूरत में इधर से उधर घूमती रही। इस दौरान उसे सोम जोशी की जानकारी मिल गई। गिरफ्तारी से पहले सुनिश्चित किया गया कि वो सोम ही है या नहीं। कन्फर्म होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इस टीम की रही भूमिका
सोम जोशी की गिरफ्तारी में थानाधिकारी राणीदान के अलावा एएसआई रामकरण सिंह, हेड कांस्टेबल महावीर, कानाराम सांदू, सत्तार खान, लखविन्द्र सिंह, वासुदेव, योगेंद्र कुमार,दिलीप सिंह, पूनमचंद, रामनिवास, चंद्रभान और सुखराम इस इस टीम में शामिल थे। साइबर सेल के दीपक यादव की खास भूमिका रही।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |