हत्या कर शव जलाने का आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ साल से पुलिस कर रही थी तलाश

हत्या कर शव जलाने का आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ साल से पुलिस कर रही थी तलाश

खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले की टाउन थाना पुलिस ने हत्या कर शव जलाने के प्रकरण में वांछित 20 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में पुलिस को इनामी अभियुक्त की करीब डेढ़ साल से तलाश थी। टाउन पुलिस थाना प्रभारी वेदपाल शिवराण के अनुसार गुरदयाल सिंह पुत्र गुरचरण सिंह कम्बोज निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जंक्शन ने 23 सितंबर 2022 को मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसके पुत्र हरविन्द्र सिंह को घर से ले जाने के बाद उसके मामा देवेन्द्र सिंह, काला सिंह, मामी मनप्रीत कौर, मनदीप कौर, कुलवंत सिंह, साहब सिंह, सिंगारा सिंह, सतेन्द्र सिंह, बूटा सिंह, लाभ सिंह, लवप्रीत सिंह उर्फ लवली, करनैल सिंह, जसपाल सिंह वगैरा सूरेवाला गांव में बूटा सिंह के खेत में ले गए। लाठियों, गंडासियों और कृपाण से वार कर हरविन्द्र सिंह का कत्ल कर दिया। साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से सिंगारा सिंह सबसे पहले शव को अपनी ढाणी में ले गया और शव को खुर्द-बुर्द करने का प्रयास किया। आस-पास के लोगों की हलचल होने के कारण आरोपी शव को गांव अमरपुरा थेड़ी के शमशान घाट में ले गए और आग लगाकर शव को जला दिया। थाना प्रभारी के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में मृतक के मामा कालासिंह, देवेन्द्रसिंह पुत्र दर्शनसिंह वगैरा निवासी अमरपुरा थेहड़ी वगैरा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। एसपी डॉ. राजीव पचार की ओर से इस प्रकरण में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 20-20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। इस पर एक टीम का गठन कर वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए गए। टीम की ओर से मानवीय सूचना और तकनीकी साक्ष्यों से 20 हजार रुपए के इनामी आरोपी यशपाल उर्फ जसपाल (48) पुत्र केवल सिंह कम्बोज निवासी ढाणी चक 10 एचएमएच, भद्रकाली रोड, रोही अमरपुरा थेहड़ी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी यशपाल प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |