
मोटरसाईकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाईकिल को किया बरामद






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोटरसाईकिल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने मोटरसाईकिल भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार, 14 सितंबर को परिवादी ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसकी मोटरसाईकिल चोरी हो गई। जिस पर पुलिस ने त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को दस्तयाब कर अनुसंधान कर आरोपी के कब्जे से चोरी हुई मोटरसाईकिल को बरामद किया। आरोपी गिरवरसर निवासी रामप्रताप के विरुद्ध जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया और पूछताछ शुरू की।


