
नाबालिग से छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का आरोप, केस दर्ज






बीकानेर/महाजन। कस्बे के समीपवर्ती गांव में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने व अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की मां ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। महाजन पुलिस के अनुसार परिवादिया ने बताया कि वह अपनी बेटी व पड़ोसी महिला के साथ गांव के ही एक मंदिर में दर्शन करने के लिए गई थी। दर्शन करने के बाद मंदिर से निकलते ही गांव के चार व्यक्ति पीछे से आए और उसकी पुत्री को पकड़ कर मोटरसाईकिल पर जबदस्ती बैठाने लगे। आरोपियों से बेटी को छुड़वाने की कोशिश की, तो उन्होंने बेटी के कपड़े फाड़ दिए और उसका मोबाइल भी छीन लिया। बेटी को जमीन पर पटक कर लज्जा भंग करने का प्रयास करने लगे। पड़ोसी महिला के बचाव करने पर लाठी व सरियों से हमला कर दिया, जिससे पड़ोसी महिला का हाथ टूट गया और पीठ में गंभीर चोट आई। आरोपियों ने धमकी दी कि तेरी बेटी को छोडेंगे नहीं। परिवादिया का आरोप है कि आरोपी काफी दिनों से उसकी बेटी के मोबाइल नंबर पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहे थे, जिससे पीडि़ता का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रखा था।


