Gold Silver

सेल्स मैनेजर के खिलाफ बदनाम करने की नियत से झूठा मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप

बीकानेर। झूठा मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल करने और सेल्स ऑफिसर को बदनाम करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर निवासी धीरेन्द्र शर्मा जो कि अलॉस फार्मा स्युटिकल में सेल्स ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। प्रार्थी ने जोशी ड्रग्स एजेंसी के श्याम जोशी व अलॉस फार्मा के सेल्फ मैनेजर अनिल विजयवर्गीय के खिलाफ धोखाधड़ी करने और बदनाम करने का मामला दर्ज करवाया है। प्राार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके खिलाफ षडयंत्र रचकर उसकी कंपनी को एक पत्र भेजा जिसमें लिखा कि प्रार्थी धोखेबाज है और जोशी ड्रग्स से उसने गुड़स लिया है। जबकि वास्तव में उसने कुछ नहीं लिया। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी अनिल विजयवर्गीय ने राजस्थान जैनिरिक गु्रप में प्रार्थी के खिलाफ फोटो के साथ गलत मैसेज डालकर बदनाम किया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26