Gold Silver

नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग को भिजवाया नारी निकेतन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नाबालिग लड़की को बहला-फुसाकर भगा ले जाने के आरोपी को नयाशहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, नाबालिग लड़की को दस्तयाब कर नारी निकेतन भिजवा दिया। दरअसल, जस्सूसर गेट स्थित रजनी हॉस्पिटल के पीछे रहने वाला 28 वर्षीय मोहम्मद अली पुत्र अल्लादीन 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। इस संबंध में लड़की की मां ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए युवक के खिलाफ अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज कराया है। जिसकी जांच एएसआई अशोक अदलान को सौंपी गई। अशोक अदलान ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी मोहम्मद अली व बालिका को छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र से इस्तयाब किया। जांच में आरोप प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी मोहम्मद अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं नाबालिग को नारी निकेतन भिजवा दिया। अशोक अदलान के अनुसार नाबालिग का मेडिकल मुआयना व 161 में बयान दर्ज कर कर लिये गए है। अब 164 के बयान दर्ज करवाये जाएंगे। इसके अलावा मामले में आरोपी युवक के खिलाफ धारा 363, 366(ए), 376(एन)(2)(आई), 376(3), 342 व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी जांच थानाधिकारी करेंगे। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी वेदपाल शिवराण, एएसआई अशोक अदलान, कांस्टेबल महेश, विजय व राधा शामिल थे।

Join Whatsapp 26