
युवक को जहर देकर मारने का आरोप, पत्नी सहित चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज





खुलासा न्यूज, बीकानेर। तलाक लेने की बात को लेकर एक व्यक्ति को जहर पिलाकर मार देने का मामला महाजन पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार चक 4 एआरडब्ल्यू (ए) दुधवाली ढाणी, हनुमानगढ़ निवासी लालचंद पुत्र बिसनाराम नायक ने मृतक की पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि घटना महाजन थाना क्षेत्र के भीखनेरा में 12 जनवरी से 13 जनवरी के बीच की है। जहां अरोपियों ने तलाक लेने की बात को लेकर उसके साले ओमप्रकाश को जहर पिला दिया, जिससे उसके साले ओमप्रकाश की मृत्यु हो गई। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित सुमन पत्नी ओमप्रकाश निवासी 14 बीपीएम हनमानगढ़ हाल हरियासर, लूणकरणसर तथा भीखनेरा निवासी भोजाराम पुत्र बीरबलराम, बीरबमल राम, गंगानगर के लदेर निवासी कानाराम के खिलाफ धारा 302, 323, 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच थानाधिकारी अनूपसिंह कर रहे हैं।

