Gold Silver

युवक की हत्या कर नहर में डालने का आरोप,एक ही परिवार के पांच सदस्यों पर मामला दर्ज

महेश देरासरी
महाजन/बीकानेर। महाजन थाना क्षेत्र में एक युवक को मारकर कँवरसेन लिफ्ट नहर में डालने का आरोप लगाते हुए एक ही परिवार के पांच लोगों पर मामला दर्ज करवाया है। शव का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह किया जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लालेरा पट्टा निवासी संतलाल पुत्र रावताराम सांसी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मेरा परिवार शादी समोराह में शामिल होने के लिए गांव से बाहर गया हुआ था। मेरा पुत्र मुकेश कुमार घर पर अकेला था। 23 फरवरी को वापिस आये तो मुकेश घर से गायब मिला। जिसकी गुमशुदगी 25 फरवरी को महाजन थाने में करवाई थी। मुकेश की तलाश करते करते लूनकरनसर पहुंच गए। इसी दौरान श्री गंगानगर के 5 एमडी निवासी ओमप्रकाश पुत्र कानाराम को लूणकरणसर निवासी लीलूराम उसकी पत्त्नी शारदा देवी व पुत्रियां ममता,विमला व सुमन ने फोन कर कहा कि मुकेश हमारे पास है । उसे जिंदा नही छोड़ेंगे। 28 फरवरी को हमारे समाज के लोग सीताराम पुत्र रावताराम,लक्ष्मणराम पुत्र रामूराम व रेवंतराम पुत्र जियाराम आरोपियों से मिले । आरोपियों ने कहा कि मुकेश हमारे कब्जे में है । 6 मार्च को मुकेश का शव महाजन-अर्जुनसर के बीच नहर में तैरता हुआ मिला । पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाकर शव को महाजन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। सोमवार को परिजनों ने पांच लोगों पर हत्या कर शव नहर में डालने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।परिजनों ने बताया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही होगी तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26