
नाबालिग को जान से मारने का आरोप, 6 लोगों के खिलाफ केस






बीकानेर। गजनेर नाबालिग को जान से मारने के आरोप को लेकर रामदेव सिंह राजपूत निवासी अंबेडकर कॉलोनी बीकानेर ने शनिवार पांच नामजद सहित एक अन्य के खिलाफ थाना गजनेर में मामला दर्ज करवाया। थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रामदेव सिंह ने अपनी पुलिस रिपोर्ट बताया कि 9 फरवरी को शाम शाम सात बजे उसका बेटा श्रीपालसिंह, अमजद, मन्नू उर्फ मनोज मनोज व तीन अन्य लोगों के साथ जाते देखा तो उन्होंने उसे पूछा तो उसके बेटे ने कहा की वह थोड़ी देर में वापस आ रहा है। जो रात भर घर नहीं लौटा। सुबह उन्होंने से पूछा तो मनोज ने कहा कि श्रीपालसिंह, अमजद और विक्की के साथ केसर देसर बोहरान गया हुआ है। दोपहर उसके बेटे उमराव के पास फोन आया कि अमजद व श्रीपाल सिंह का एक्सीडेंट हो गया है। वह बीकानेर पीबीएम ट्रॉमा सेंटर पहुंचा। वहां पर अमजद की मां जुबैदा, गीता, सद्दाम, मनोज, सोनू सम्राट और पांच सात महिलाएं व अन्य व्यक्ति खड़े थे। जो उन्हें देखकर मौके से चले गए। उसे शक है कि उसके बेटे श्रीपाल सिंह को अमजद, सद्दाम, मनोज पुत्र राधा किशन, मनोज, सोनू सम्राट व अन्य लोगों ने मारपीट कर जान से मार दिया।


