फिरौती के लिए अपहरण कर मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, महाराष्ट्र से पकड़ लाई पुलिस

फिरौती के लिए अपहरण कर मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, महाराष्ट्र से पकड़ लाई पुलिस

खुलासा न्यूज, बीकानेर। फिरौती के लिए अपहरण कर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बज्जू पुलिस ने की है। पुलिस ने 28 फरवरी को परिवादी सुभाष द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में की है। परिवादी ने बताया था कि आरोपियों ने फिरौती के लिए उसका अपहरण कर उसके साथ मारपीट की। जिस पर पुलिस टीम ने जांच करते हुए जोधपुर के लोहावट के रहने वाले पुनमचंद उर्फ पीसी उर्फ प्रकाशचन्द्र पुत्र भंवरलाल को पुना महाराष्ट्र से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी छतरगढ़ थाने में एनडीपीएस व आम्र्स एक्ट के मामलों में वांछित है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |