
किशोरी से यौनाचार के मुलजिम समेत सहयोगी भी गिरफ्तार






बीकानेर। कोतवाली इलाके की एक किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने और उसके यौनाचार के मामले में एक पिछले महिनेभर से फरार चल रहे सेरूणा निवासी आरोपी धनराज पुत्र आदूराम को गिरफ्तार कर पुलिस ने तीन दिन का रिमांड पर लिया है,जबकि आरोपी और किशोरी को मोहली में अपने ठिकाने पर शरण देकर पीडि़ता के साथ अश£ीलता के आरोपी कुुंजटी निवासी रमेश पुत्र भागीरथ गोदारा को न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया गया है। एसएचओं कोतवाली राजीव रॉयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली इलाके में एक फाईनेंस कंपनी के ऑफिस में काम करने वाली किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला उसके चाचा ने गत ७ जुलाई को दर्ज करवाया था,मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने किशोरी को हरियाणा के हिसार से दस्तयाब कर लिया जबकि आरोपी धनराज फरार हो गया। पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी थी। अभी दो दिन पहले सूचना मिली कि आरोपी धनराज यहां बीकानेर आया हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी में लेकर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी धनराज और किशोरी को मोहाली में रहने वाले उसके रिश्तेदार रमेश गोदारा ने शरण दी थी। इसलिये आरोपी रमेश को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया है।
नहर में बहकर आई लावारिश लाश पम्पिंग स्टेशन में फंसी
बीकानेर। जिला मुख्यालय के लूणकरणसर इलाके में इंदिरा गांधी नहर के पीपेरा पम्पिंग स्टेशन में अज्ञात शख्स की लाश मिलने की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर शिनाख्तगी के प्रयास किये लेकिन लाश बुरी तरह सड़ी गली होने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी। ऐसे मेें पुलिस ने लाश का पंचनामा तैयार कर लूणकरणसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भिजवा दिया। बताया जाता है कि कंवरसेन लिफ्ट नहर की पीपेरा पम्पिंग स्टेशन में लोगों ने शव को देखा था। इस बारे में नहर विभाग के अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी गई। ये शव नहर में पीछे से बहकर आया है। पम्पिंग स्टेशन के कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी। शव पूरी तरह खराब हो चुका है। ऐसे में चेहरा भी नजर नहीं आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने कर्मचारियों व आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। लूणकरणसर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में ये शव रखवाया है। डीओ हेड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह ने बताया कि युवक के हाथ पर धागा बंधा हुआ है। मृतक ने चौकड़ी की शर्ट व लोवर पहना हुआ है। लूणकरणसर पुलिस के मुताबिक इस संबंध में मृग दर्ज कर ली गई है,लाश की शिनाख्त नहीं होने पर विसरा लेकर उसका अंतिम संस्कार करवा दिया जायेगा।


