
किसी अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर पेपर देने का आरोप, युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज





बीकानेर। एक युवती के खिलाफ किसी अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर पेपर देने के आरोप में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। मामला वर्धमान खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित आरएससीआईटी परीक्षा से जुड़ा है। इस संबंध में श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के केन्द्राधीक्षक डॉ. विनोद सुथार ने जाखासर निवासी मोनिका पुत्री जगदीश प्रसाद के खिलाफ 3/6 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। डॉ. विनोद सुथार ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपिया द्वारा वर्धमान खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित आरएससीआईटी की परीक्षा में किसी अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर पेपर देना पाई गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



