
कृषि भूमि को अपने नाम करवाकर आगे बेचने का आरोप



कृषि भूमि को अपने नाम करवाकर आगे बेचने का आरोप
बीकानेर। फर्जी तरीके से कृषि भूमि को अपने नाम करवाकर आगे बेचकर धोखाधड़ी करने का मामला कोलायत पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला पंजाब निवासी दर्शन सिंह पुत्र लाभ सिंह ने गजनेर निवासी गिरधारी लाल, अमोलखराम, लिखमाराम व ओमप्रकाश पुत्रगण जैसाराम के खिलाफ दर्ज कराया है।
परिवादी का आरोप है कि उसकी पुश्तैनी कृषि भूमि का फर्जी एवं कूटरचित मुख्त्यारनामा तैयार कर आरोपियों ने उसकी पुश्तैनी कृषि भूमि अपने नाम करवा ली तथा बाद में आगे विक्रय कर उसे व उसके परिवार के साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच एएसआई जयसिंह द्वारा शुरू की गई है।




