
मैनेजर सहित इतने लोगों पर धोखाधड़ी करने का आरोप






मैनेजर सहित इतने लोगों पर धोखाधड़ी करने का आरोप
बीकानेर। बैंक मैनेजर सहित पांच लोगों पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। यह आरोप गारबदेसर निवासी रामचन्द्र पुत्र पीरदान ने लगाए है। परिवादी ने इस संबंध में लूणकरणसर पुलिस थाने में बैंक मैनेजर महेश कुमार, ललीता लालवानी पत्नी महेश कुमार निवासी मुक्ताप्रसाद, अंजनी कुमार पुत्र रामकुमार निवासी गारबदेसर, रामकुमार पुत्र मोहनराम निवासी गारबदेसर, सुशील कुमार पुत्र बाबुलाल निवासी गारबदेसर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि बैंक मैनेजर महेश कुमार ने उसके साथ फर्जीवाड़ा कर उसके खाली कागजों पर ऋण माफ करवाने का कहकर हस्ताक्षर करवाये और उसकी जमीन को फर्जी तरीके से अपनी पत्नी के नाम करवा ली। इस प्रकार उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


