
महिला के गुम हुए दस्तावेजों का दुरूपयोग कर धोखाधड़ी करने का आरोप, मामला दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। महिला के गुम हुए दस्तावेजों का दुरूपयोग कर धोखाधड़ी करने के आरोपों के चलते मुक्ताप्रसाद नगर निवासी एक महिला पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मुक्ताप्रसाद नगर निवासी सुनीता नायक पत्नी प्रभुदयाल नायक ने मुक्ताप्रसाद नगर थाना में रिपोर्ट दी की परिवादिया के तीन खाली हस्ताक्षरित चैक, आधार कार्ड व 100 रूपये का खाली हस्ताक्षरित स्टाम्प गुम हो गये थे। जिसकी परिवादीया द्वारा ऑनलाईन गुमशुदगी भी दर्ज करवा दी गई थी। आरोपी सुमन यादव ने इन गुम दस्तावेजों का दुरूपयोग कर अधिवक्ता के साथ मिलकर परिवादिया को नोटिस भिजवाये गये। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र के हैड कांस्टेबल मुन्नाराम को सौंपी गई है।


