करीब 20 महीनों से फरार धोखाधड़ी व चोरी का आरोपी गिरफ्तार
खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 20 महीनों से फरार धोखाधड़ी व चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार नागौर जिले के अखासर गांव निवासी हेमाराम गिरफ्तारी के डर से अलग-अलग राज्यों में ट्रक ड्राईवर बनकर करीब 20 महीने फरारी काटी। पुलिस के अनुसार पांच मार्च 2022 को सोमलसर निवासी हरलाल पुत्र जेठाराम जाट ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि उसके नाम एक गाड़ी है जिसकी ट्रॉली को उसने नोखा में एनएच-62 पर पप्पु तेली के वर्कशॉप के आगे खड़ी की थी। 25 फरवरी 2022 को श्रीराम पुत्र उदाराम निवासी सोमलसर व हेमाराम पुत्र देवाराम जाट निवासी करणू तहसील खींवसर व दो-तीन व्यक्ति उसकी गाड़ी की ट्रॉली को अन्य गाड़ी के पीछे जोड़कर ले गये। आरोपियों ने अन्य गाड़ी पर उसकी गाड़ी के नंबर धोखाधड़ी करने की नीयत से अंकित कर लिये व आरोपियों ने आपस में सांठगांठ कर उसकी गाड़ी की ट्रॉली को खुर्दबुर्द कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। प्रकरण में आरोपी हेमाराम पिछले 20 महीनों से गिरफ्तारी के डर से फरार था। जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने टीम बनाई। पुलिस टीम को आरोपी हेमाराम के उसके गांव अखासर में आने के इनपुट मिले। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी हेमाराम के गांव अखासर पहुंचकर तलाश की। जहां से आरोपी को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से चोरी किये ट्रक ट्रोला के संबंध में पूछताछ व बरामदगी के प्रयास जारी है। मुकदमें अन्य आरोपी श्रीराम सारण पुत्र उदाराम जाट निवासी सोमलसर की तलाश के प्रयास जारी है।