Gold Silver

लडक़ी के साथ जबरदस्ती छेडख़ानी कर, शादी के लिए दबाब बनाने का आरोप

लडक़ी के साथ जबरदस्ती छेडख़ानी कर, शादी के लिए दबाब बनाने का आरोप
बीकानेर। एक 18 वर्षीय लडक़ी ने नोखा थाने में पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। लडक़ी ने बताया कि वह बचपन से ही मां के साथ मामा के घर रहती आ रही है। पिछले साल कक्षा 12वीं पास की थी। आर्थिक हालात सही नहीं होने पर उसने पढ़ाई छोडकऱ मजदूरी शुरू कर दी। 7 जुलाई, 2023 को नानी के घर थी। उस सयम राणोराव तालाब के पास रहने वाले प्रदीप बिश्नोई ने फोन कर बताया कि तेरे मामा का एक्सीडेंट हो गया है। यह सुनकर वह बाहर आई तो प्रदीप उसे मिल गया। उसने सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ छेडख़ानी की।
वह चिल्लाई तो आरोपी भाग गया। उस दौरान मामा और नानी यह कहकर मना कर दिया कि समाज में नाम खराब होगा। बदनामी होगी। लोक-लाज के कारण उस समय कोई मामला दर्ज नहीं करवाया। उसके बाद आरोपी लगातार उसे परेशान करता रहा। जहां भी आरोपी मिलता, उसे शादी करने के लिए कहता, वह मना करती तो उठा ले जाने की धमकी देने लगता। उसको मैसेज भी करने लगे। अब उसका साथ कैलास और सरोज भी देने लगे हैं। वे भी जहां मिलते हैं यही कहते हैं कि तुम्हे प्रदीप से शादी करनी ही होगी। उन्होंने उसके झूठे मैसेज भी वायरल करने की धमकी दी। इससे परेशान होकर उसने मामला दर्ज करवाया।

Join Whatsapp 26