
बीकानेर: 10 वर्षीय बालक को पहले पिलाई शराब फिर कुकर्म करने का आरोप, मामला दर्ज







बीकानेर: 10 वर्षीय बालक को पहले पिलाई शराब फिर कुकर्म करने का आरोप, मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र से एक अत्यंत शर्मनाक व मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाले 10 वर्षीय मासूम बालक को शराब पिलाकर उसके साथ कुकर्म किया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट व SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना चार-पांच दिन पूर्व की है। पीड़ित बालक के परिजन किसी कार्यवश घर से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने मासूम को बहला-फुसलाकर अपने घर बुलाया। उसने पहले खुद शराब पी और फिर बालक को भी जबरन शराब पिलाई। इसके बाद आरोपी ने नशे की हालत में बच्चे के साथ कुकर्म किया।
जब बालक की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने पूछताछ की, जिस पर पीड़ित ने पूरी घटना की जानकारी दी। घटना सुनकर परिजनों के होश उड़ गए और वे तुरंत उसे लेकर खाजूवाला पुलिस थाना पहुंचे, जहां आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पॉक्सो एक्ट और अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पीड़ित बच्चे का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है और आगे की जांच जारी है।


