
उप-प्रधान पर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार





खुलासा न्यूज़,बीकानेर।
विधानसभा चुनाव के दिन श्रीगंगानगर पंचायत समिति उप प्रधान पर जीप चढ़ाकर हत्या का प्रयास करने के आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चंडीगढ़ में सादा वर्दी में घूमकर आरोपी को धर दबोचा। आरोपी वारदात के बाद झुग्गी-झोपड़ियों में छुपा था।
श्रीगंगानगर पंचायत समिति उप प्रधान बृजमोहन यादव ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया था कि 25 नवंबर को चुनाव के दिन गांव ग्यारह एलएनपी में सड़क किनारे खड़े थे। इस दौरान गांव ख्यालीवाला का विजयसिंह जाखड़ उर्फ बिट्टू जाखड़ पुत्र जगदीश जाखड़ जीप लेकर आया और उन पर जीप चढ़ा दी।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



