गैंगरेप के मुकदमे में झूठा फंसाने का आरोप, गिरफ्तार युवक के परिजनों ने की आईजी से मुलाकात

गैंगरेप के मुकदमे में झूठा फंसाने का आरोप, गिरफ्तार युवक के परिजनों ने की आईजी से मुलाकात

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। हनुमानगढ़ में बहुचर्चित गैंगरेप प्रकरण में मंगलवार को नया मोड आ गया। इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी के भाई ने गांव के कुछ लोगों के साथ एसपी ऑफिस में बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि उसके भाई को इस केस में झूठा फंसाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

संगरिया तहसील के एक गांव के लोगों ने आईजी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि उसके भाई को पुलिस ने धरना-प्रदर्शन के दबाव में गलत तरीके से गिरफ्तार किया है। उसके भाई पर झूठे आरोप लगाए गए हैं कि वह दोनों लड़कियों को घर से अपने साथ लेकर गया है, जबकि उसका भाई संगरिया में दुकान पर मिस्त्री का काम करता है। 19 जुलाई को उसका भाई बाइक के स्पेयर पार्ट लेने के लिए संगरिया से ट्रेन में बैठा था। उसी ट्रेन में उनके गांव में रहने वाली उक्त दोनों नाबालिग बहनें भी बैठी थीं। दोनों लड़कियों ने उसके भाई को पहचान लिया और उससे पूछा कि वह कहां जा रहा है।

उसके भाई ने बताया कि वह बठिण्डा सामान लेने जा रहा है। तब लड़कियों ने बताया कि रात को उनकी मां को किसी से फोन पर बात करते हुए सुना था कि मेरे दो लड़कियां हैं। वह रुपए दे दे, वह जहां कहेगा दोनों लड़कियों की शादी कर देंगे। इस कारण वे डर के मारे रिश्तेदारी में जाकर सारी बात बताएंगी तो उनका पीछा छूट जाएगा। इसके बाद उसका भाई बठिण्डा रेलवे स्टेशन पर उतर गया और दोनों लड़कियां श्रीगंगानगर जाने वाली गाड़ी में चढ़ गई। बाद में उसके भाई को इस घटना का पता चला तो उसके भाई ने सारी बात संगरिया थाना पुलिस को बता दी किन्तु फिर भी पुलिस ने उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया। दोनों लड़कियों के बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग भी है, जिसमें साफ-साफ बताया है कि दोनों लड़कियां अपनी माता के डर से घर से भागी थीं। उसने आईजी से गुहार लगाई कि इस मुकदमे की निष्पक्ष व सही जांच करवाकर उसके भाई को न्याय दिलवाया जाए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |