
युवक को नौकरी दिलवाने के नाम पर करोड़ों रुपये ऐठनें का आरोप






युवक को नौकरी दिलवाने के नाम पर करोड़ों रुपये ऐठनें का आरोप
बीकानेर। सरकारी विभाग में नौकरी का झांसा देकर करीब 1.38 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में शिवबॉडी क्षेत्र में रहने वाले रवि प्रकाश ने मुकदमा दर्ज करवाया है। कोर्ट के इस्तगासे से यह मुकदमा दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि गंगाशहर निवासी हाल श्रीगंगानगर निवासी जयगणेश सोनी, उसकी पत्नी सीमा सोनी, गंगाशहर निवासी ओमप्रक ाश सोनी, चौखूंटी फाटक के पास निवासी मनोज सोनी और गंगाशहर में भट्टड़ स्कूल के पास निवासी लोकेश सोनी ने मिलीभगत कर उसे एलडीसी और सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने की बात कहीं। जिस पर परिवादी आरोपियों की बातों में आ गया।आरोपियों ने नौकरी का झांस देकर 1.38 रूपए ऐंठ लिए। जिसके बाद परिवादी ने आरोपियों को इस सम्बंध में कई बार कहा तो वोटाल मटोल करते रहें। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसे नौकरी का झांसा देकर 1.38 करोड़ रूपए ऐंठ लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

