
अल्पसंख्यक परिवार के खेत में घुसकर कब्जा करने का आरोप पीडि़त ने पुलिस से लगाई गुहार





अल्पसंख्यक परिवार के खेत में घुसकर कब्जा करने का आरोप पीडि़त ने पुलिस से लगाई गुहार
बीकानेर। क्षेत्र में लगातार भूमाफियाओं का दबदबा बढ़ता जा रहा है चाहे सरकारी जमीन पर कब्जा करने की बात हो चाहे किसी कमजोर व्यक्ति की जमीन पर इस तरह की घटनाएं प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।श्रीडूंगरगढ़ के बीदासर रोड पर एक खेत पर कब्जा करने की नीयत से खेत में बनी बाड़ जलाने तारबंदी हटाकर पट्टियां ले जाने का आरोप लगाकर शिकायत पुलिस की दी गई है ।पीडि़त शकूर फकीर पुत्र ज़ाकिर फकीर बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ़ ने पुलिस को दी शिकायत के अनुसार उसका बीदासर रोड पर खेत है और पड़ोसी ओमप्रकाश पुत्र भगवान राम सोनी निवासी बाना ने मेरे खेत में कब्जा करने की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया है और कब्जा करने की नीयत से धमकी भी दे रहा है। फिलहाल पीडि़त ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करवाई है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। आरोपी ओमप्रकाश सोनी स्वर्णकार का अध्यक्ष बताया जा रहा है।

