
Bikaner गौशाला के नाम से नकली रसीद बुक छपाकर रुपए हड़पने का आरोप





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नोखा से खबर सामने आई है । गौशाला के नाम से नकली रसीद बुक छपाकर रुपए हड़पने का आरोप लगाया गया है । यह मामला मैनसर गांव का है । यहाँ के के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है । पता चला है की मैनसर गौशाला के नाम से डायरियां छपवा रखी हैं । लोगों से उगाही कर रहे है । इसको लेकर ग्रामीणों ने थानाधिकारी को पत्र लिखा है । कार्यवाही जी माँग की है ।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



