
महिला को जहर पीलाकर हाथ की नशे काटने का आरोप, ससुराल पक्ष के तीन नामजद






महिला को जहर पीलाकर हाथ की नशे काटने का आरोप, ससुराल पक्ष के तीन नामजद
बीकानेर। जहर पिलाकर महिला के हाथ की नसे काटने का मामला देशनोक पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला जोधपुर निवासी मोहम्मद रमजान ने तीन लोगों के खिलाफ देशनोक पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। घटना देशनाक में 14 फरवरी की होना बताया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन समीम बानो को उसके पति और पति के परिवार के लोगों ने जहर पिलाकर हाथ की नसे काट दी। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित बरकत अली, अब्दुल, हुसना बानो के खिलाफ धारा 307, 328, 323, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


