
एक क्लिक में पढ़ें छ: खबरें:- भवन पर लगे ट्रस्टियों के नाम के बोर्ड को तोडऩे का आरोप, कैफे संचालक के साथ मारपीट, आर्मी एरिया में चोरी की वारदात, कोठारी स्टेंड के पास युवक से मारपीट, पेट्रोल उड़ेल लगाई आग






भवन पर लगे ट्रस्टियों के नाम के बोर्ड को तोडऩे का आरोप
बीकानेर। ट्रस्ट के कागजात व सामान छीनकर ले जाना व भवन पर लगे ट्रस्टियों के नाम के बोर्ड को तोडऩे का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना 14 मई को नोखा स्थित सेठिया भवन की है। इस संबंध में रानी बाजार पुलिस थाना कोटगेट निवासी चेतन प्रकाश सेठिया ने नोखा निवासी सुंदरलाल बोथरा, संपतलाल, राजेश बाफना, अशोक कुमार बोथरा के खिलाफ नोखा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपितों ने एकराय होकर उसके साथ धक्का-मुक्की कर जबरदस्ती ट्रस्ट के प्रोसिडिंग रजिस्ट्रर, ट्रस्ट की आलमारी एवं ऑफिस की चाबियां, एकाउंट के कागजात व अन्य दस्तावेज छीनकर ले गए। आरोप है कि भवन लगे ट्रस्टीगणों के नाम का बोर्ड तोड़ दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
कैफे संचालक के साथ मारपीट
बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में कैफे संचालक के साथ मारपीट करना व मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। घटना 18 मई को पवनपुरी स्थित शनि मंदिर के पास की है। व्यास कॉलोनी निवासी रवि कामरा ने रोहिणी मेडिकल संचालक पवन कुमार व पांच-सात अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि मूर्ति सर्किल पर वह एक कैफे का संचालन करता है। आरोपियों ने एकराय होकर उसे कार से नीचे उतारकर थाप-मुक्कों से मारपीट की तथा उसका मोबाइल छीन लिया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
आर्मी एरिया में चोरी की वारदात
बीकानेर। बीकानेर आर्मी एरिया स्थित जवान के मकान में चोरों ने सेंधमारी करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की यह वारदात 17 मई को हुई। इस संबंध में मिलिट्री स्टेशन बीकानेर क्वार्टर निवासी अदिति ढाका पत्नी कैप्टन अंकित लठवाल ने सदर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादिया ने बताया कि अज्ञात आरोपी ने उसके आवास से सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
कोठारी स्टेंड के पास युवक से मारपीट
बीकानेर। कोठारी हॉस्पिटल स्टेण्ड के पास एक युवक के साथ मारपीट कर नकदी छीनने का मामला सामने आया है। घटना 18 मई की है। इस संबंध में पंचशती सर्किल सादुलगंज निवासी कैलाश बिश्नोई ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ नयाशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि कोठारी स्टेंड के पास 10 अज्ञात व्यक्ति शराब के नशे में आये और उस पर धारदार हथियार से जानलेवा वार किये। जिससे उसके सिर पर चोट लगी और आठ से नौ टांके आए। आरोप है कि उसकी जेब में इंश्योरेंस के 29,800 रुपए और मेंटीनेंस के पैसे थे, जो आरोपी छीनकर ले गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पेट्रोल उड़ेल लगाई आग
बीकानेर। पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाने से मोटरसाईकिल व स्कूटी जल गई। घटना 15 मई को मेघवालों का मौहल्ला नत्थूसर बास की है। इस संबंध में रमणलाल ने नयाशहर पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे उसकी एक मोटरसाईकिल व एक स्कूटी जल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
साला-जीजा के साथ मारपीट
बीकानेर। साला-जीजा के साथ मारपीट करने का मामला मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना 18 मई को रामपुरा बस्ती गली नंबर 18 में हुई। इस संबंध में महिला ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए लोकेश तंवर, मनीष तंवर और बजरंग जोशी व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी एकराय होकर लाठी व सरियों से उसके भाई व पति पर हमला कर दिया। जिससे काफी चोटें आई। बीच-बचाव करने आई तो उसके साथ भी आरोपियों ने अभद्र व्यवहार किया व गल का मंगलसूत्र छीनकर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


