
घर में घुसकर मारपीट कर पत्नी की स्त्री लज्जा भंग करने का लगाया आरोप






घर में घुसकर मारपीट कर पत्नी की स्त्री लज्जा भंग करने का लगाया आरोप
बीकानेर। घर में अनाधिकृत रूप से घुसकर हाथापाई करने व पत्नी की स्त्री लज्जा भंग करने का आरोप लगाते हुए जोरावरपुरानिवासी प्रेमसिंह जाट ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रेमसिंह ने बताया कि 2 मई, 2024 को उसके घर के अंदर दीवारफांदकर नोखा निवासी सुनील बजाज तथा दो-तीन अन्य घुसे। हाथों में कुल्हाड़ी, लाठी, सरिया, हथौड़े आदि से लैस होकर उसकेघर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया। गाली-गलौच की और हाथापाई करने लगे। उसकी पत्नी संतोषदेवी बीच में बचाव करनेआई तो उसके साथ धक्का-मुक्की करने लगे। स्त्री लज्जा भंग की। जान से मारने की धमकी देते हुए मैनगेट का हथौड़े की चोट मारकर ताला तोड़ा और उत्पात मचाया।


