
गाड़ी का रास्ता रोककर की मारपीट, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप





गाड़ी का रास्ता रोककर की मारपीट, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप
खुलासा न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के जाखासर निवासी 40 वर्षीय सहीराम पुत्र गोरधनराम जाट ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है कि वे अपने साथी हीराराम के साथ कालू निवासी हजारीराम गुरावा की एक गाय और दो बछड़ी को उसके घर छोड़ने जा रहे थे। 21 जुलाई की शाम करीब 6 बजे रवाना होने के बाद, रात करीब 8:30 बजे श्रीडूंगरगढ़ के निकट आरोपियों ने बाइकों पर लाठियां लेकर रास्ता रोक लिया और गाड़ी सहित दोनों को कच्चे सुनसान रास्ते पर बीड़ में ले गए।
आरोप है कि कालूबास निवासी किशन और कमल जाट सहित चार-पांच अन्य युवकों ने दोनों जनों के साथ मारपीट की, गालियां दी, और रात दो बजे तक बंधक बनाकर रखा। आरोपियों ने मोबाइल से कपड़े उतरवाने, माफी मंगवाने और मारपीट के वीडियो बनाए। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दोनों को ब्लैकमेल किया और रूपए मांगे। परिवादी ने बताया कि गाड़ी में रखे 54 हजार व हीराराम से 25 हजार रुपए भी छीन लिए गए, साथ ही गाड़ी के कागजात और गाय-बछड़ी भी आरोपियों ने अपने पास रख लिए।
आरोपियों ने दो लाख रुपए लाने की धमकी भी दी। घटना के बाद शिकायतकर्ता बदनामी के डर से चुप रहे, लेकिन लगातार ब्लैकमेल व धमकियों के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल रामस्वरूप को सौंप दी है।

