नापासर उप सरपंच के पति पर हमले का आरोपी शांति भंग में गिरफ्तार

नापासर उप सरपंच के पति पर हमले का आरोपी शांति भंग में गिरफ्तार

नापासर उप सरपंच के पति पर हमले का आरोपी शांति भंग में गिरफ्तार
बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने नापासर उप सरपंच के पति पर हमला करने के आरोपी एकबारगी शांति भंग में गिरफ्तार किया है। दो गाडिय़ों में एकराय होकर पहुंचे लोगों ने सांगलपुरा में नापासर उप सरपंच के पति रामरतन सुथार पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने इस मामले में के आरोपी सींथल निवासी गणेशदान को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। उसे कोर्ट में पेश किया जहां जमानत हो गई। एसएचओ सुरेन्द्र पचार ने बताया कि परिवादी रामरतन अस्पताल में भर्ती है। उसका एक्स-रे कराया गया है। जानलेवा हमले की जांच के लिए मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। दूसरी ओर, श्री विश्वकर्मा सूत्रधारसंपत्ति ट्रस्ट, बीकानेर की ओर से एसपी की गैर मौजूदगी में एएसपी ग्रामीण से मिलकर रामरतन पर हमला करने वालों कोगिरफ्तार करने की मांग की। इसके अलावा गणेशदान पर सींथल में सरकारी जमीन पर कब्जा आलीशान मकान बनाने का आरोप लगाते हुए उस पर बुलडोजर चलाने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया, राजाराम ओझा, गौरीशंकर स्वामी, मेघराज परिहार, गजानंद सुथार, मुकेश सुथार, मांगीलाल कुम्हार, हीरालाल सारण सहित अनेक लोग शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |